आज 8 जून 2020 उच्च विचारों एवम क्विज के साथ ,हमने आठवीं वर्ग के सामाजिक विज्ञान में, “धर्मनिरपेक्षता एवं मौलिक अधिकार” पर विस्तृत चर्चा किया। मौलिक अधिकार को विस्तार से जाना, मौलिक अधिकार का भारतीय संविधान में महत्व । धर्मनिरपेक्षता का मौलिक अधिकार से संबंध। कुछ पाठ गत प्रश्नों को जाना ,उसके उत्तर तथा भारत में धर्मनिरपेक्षता की जरूरत। अनेक धर्मों अनेक जाति अनेक भाषाओं का देश भारत, विश्व में अलग पहचान बनाता है। संविधान की धर्मनिरपेक्षता एवं मौलिक अधिकार की विशेषता ।आपदा में मौलिक अधिकारों का स्थगन जर्मनी से लिया गया है। धर्मनिरपेक्षता एवं मौलिक अधिकार संबंधित है विस्तृत बातों के साथ गृह कार्य भी दिया गया।।