आज दिनांक 26 मई 2020 नए विचारों नए क्विज के साथ, आठवीं वर्ग के सामाजिक विज्ञान में ,भूगोल विषय के अंतर्गत, वन एवं वन्य प्राणी संसाधन को पढ़ा। वन क्या है ? वन किसे कहते हैं? वन की परिभाषा, वन के पर्यायवाची शब्द ,वन की विशेषताएं ,महत्वपूर्ण प्रकार के वन। वन की महत्ता, वन की उपयोगिता। सामाजिक वानिकी, इत्यादि को हमने विस्तारित रूप में जाना ।साथ ही विषय गत गृह कार्य भी दिया गया।