Day-6 | 18.04.2020 |सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक जीवन | टॉपिक- मानवीय गरिमा और समानता
आज की कक्षा में नागरिकशास्त्र के अंतर्गत अध्याय-1 लोकतन्त्र में समानता को पढ़ेंगे। इस अध्याय के पहले टॉपिक मानवीय गरिमा और समानता के तहत पाठ्यपुस्तक में दिए गए उदाहरणों को समझाने का प्रयास किया गया है।
सबसे पहले दिवस ज्ञान के अंतर्गत रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जानकारी साझा करेंगे। तदुपरांत पिछली कक्षा का पूर्वावलोकन करेंगे; जिसके अंतर्गत राज्य सरकार का परिचय, प्रतिनिधियों का निर्वाचन, मतदान की प्रक्रिया, सरकार के गठन की प्रक्रिया आदि को देखते हुए आज की कक्षा में राज्यपाल के कार्य एवं दायित्व को समझेंगे।