आज की कक्षा में वर्ग 7 के भूगोल की पुस्तक हमारी दुनियां भाग-2 के अध्याय – 2 : चट्टान एवं खनिज के अंतिम हिस्से को पढ़ेंगे। पिछली कक्षाओं में हमने इस अध्याय को विस्तार से जाना है। चट्टानों के निर्माण, चट्टान के प्रकार, इसके उपयोग आदि को पढ़ते हुए हमने खनिजों के बारें में भी विस्तार से जाना है। आज की कक्षा में हमलोग खनिज के वर्गीकरण के बारे में आगे बात करेंगे। साथ ही साथ आज मैं आपलोगों को आगामी 30 अप्रैल से 01 मई के दौरान आयोजित होने वाली ऑनलाइन Quiz Contest के बारे में बताऊँगा।
सबसे पहले दिवस ज्ञान के अंतर्गत रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जानकारी साझा करेंगे। तदुपरांत पिछली कक्षा का पूर्वावलोकन करेंगे; जिसके अंतर्गत राज्य सरकार का परिचय, प्रतिनिधियों का निर्वाचन, मतदान की प्रक्रिया, सरकार के गठन की प्रक्रिया आदि को देखते हुए आज की कक्षा में राज्यपाल के कार्य एवं दायित्व को समझेंगे।