आज मेरे द्वारा हिंदी विषय ,वर्ग सात, पाठ व्याकरण की समझ पढाया जाना है। इस पाठ में भाषा की समझ को बेहतर बनाने के लिए वर्ण को विस्तार से पढाया जाऐगा। जैसा कि हमें पता है आज हम विभिन्न वर्णाक्षर को उसके मूल रूप में नही बोल पाते है ना ही लिख पाते है। इसलिए हमारा प्रयास होगा कि हमारे सरकारी विद्यालय के बच्चे व्याकरण के इस खंड में इसके महत्व को समझ सकें। वर्ण को पढाने के दौरान हम आज समसामयिक घटनाओं पर भी चर्चा करेंगे।