Day-2 | 14.04.2020 | SST | Geography | टॉपिक- पृथ्वी के अंदर ताँक-झाँक
आज की कक्षा में अध्याय-1 के तहत जमीन के भीतर से प्राप्त होने वाली वस्तुओं के बारे में पढ़ेंगे। पृथ्वी के विभिन्न परतों के बारे में जानेंगे। इस क्रम में SIAL, सीमा एवं NIFE के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
सबसे पहले दिवस ज्ञान के अंतर्गत रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जानकारी साझा करेंगे। तदुपरांत पिछली कक्षा का पूर्वावलोकन करेंगे; जिसके अंतर्गत राज्य सरकार का परिचय, प्रतिनिधियों का निर्वाचन, मतदान की प्रक्रिया, सरकार के गठन की प्रक्रिया आदि को देखते हुए आज की कक्षा में राज्यपाल के कार्य एवं दायित्व को समझेंगे।