दिन – 37वां , दिनांक- 25.05.2020 , कक्षा – 7 , विषय – सामाजिक विज्ञान ( हमारी दुनिया, भाग -2 ), प्रकरण – आंतरिक बल एवं उससे बनने वाली भू – आकृतियां (क्रमशः )। पठार के प्रकर को चित्र एवं उदाहरण सहित बताया गया। पठार को परिभाषित किया गया।
सबसे पहले दिवस ज्ञान के अंतर्गत रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जानकारी साझा करेंगे। तदुपरांत पिछली कक्षा का पूर्वावलोकन करेंगे; जिसके अंतर्गत राज्य सरकार का परिचय, प्रतिनिधियों का निर्वाचन, मतदान की प्रक्रिया, सरकार के गठन की प्रक्रिया आदि को देखते हुए आज की कक्षा में राज्यपाल के कार्य एवं दायित्व को समझेंगे।