आज दिनांक 28 मई 2020 नए विचार, नई क्विज के साथ, हम लोगों ने आठवीं वर्ग के सामाजिक विज्ञान में भूगोल विषय के अंतर्गत, वन एवं वन्य प्राणी संसाधन के अंतर्गत, वनों की विशेषताओं, के साथ साथ वनों के संरक्षण, वनों की महत्ता, चिपको आंदोलन, वन्य प्राणी वनों में रहने वाले जीव ,राष्ट्रीय पशु, राष्ट्रीय पक्षीअभ्यारण्य, राष्ट्रीय उद्यान, वनों को बचाने के उपाय, और इसी अध्याय पर आधारित कुछ प्रश्न उत्तर को हमने हल किया।।