आज दिनांक 20 अप्रैल 2020 सुविचार के साथ हमने आठवीं वर्ग के सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत भूगोल विषय के अध्याय 2 भूमि जल एवं मृदा संसाधन के अंतर्गत मृदा संरक्षण को मुख्य रूप से जाना मृदा अपरदन मृदा अपरदन के कारण मृदा की समस्याएं निदा को संरक्षित करने के तरीके मृदा प्रदूषण के कारण मृदा अपरदन से उत्पन्न होने वाली प्रमुख समस्याएं जलजमाव मृदा अपरदन ओं के प्रकार इत्यादि को हमने मृदा संरक्षण के अंतर्गत आज पढ़ा तथा गृह कार्य भी दिया गया