आज दिनांक- 17 अप्रेल 2020 दिन शुक्रवार, नई बातों के साथ हम आठवीं वर्ग के सामाजिक विज्ञान के तहत हमलोग भूगोल विषय को पढेंगे, जिसमें, भूमि, मृदा एवम जल संसाधनों को विस्तृत रूप में जानेंगे,भूमि और मृदा की बातें, मृदा के प्रकार, भारत मे कौन सी मृदा कहाँ पाई जाती है, भूमि मृदा जल की बातें, मृदा के बनने की प्रक्रिया, जलवायु, भूमि का वर्गीकरण, मैदा की महत्ता आदि।