3 जून 2020 अच्छे विचारों और क्विज के साथ, आठवीं वर्ग के समाजिक विज्ञान में, धर्मनिरपेक्षता और मौलिक अधिकार” के अंतर्गत, धर्मनिरपेक्षता भारत में कैसे प्रभावी हुआ? प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्षता को शामिल करना ,तथा मौलिक अधिकार में धर्मनिरपेक्षता को जगह देना। व्यवहारिक रूप से भारत में धर्मनिरपेक्षता लागू है ,जिससे हमारे देश की पहचान विश्व में अलग है। तथा हमने संविधान में मौजूद मौलिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी को पढ़ा। जैसे मौलिक अधिकार अमेरिका के संविधान से लिया गया है। मौलिक अधिकार 6 हैं समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार ,धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, इत्यादि ।मौलिक अधिकार संविधान के भाग 3 में वर्णित है। तथा मौलिक अधिकार की रक्षा सर्वोच्च न्यायालय करता है। इत्यादि बातों से हम अवगत हुए।।