आज दिनांक 20 मई 2020 नए विचारों के साथ क्विज और आठवीं वर्ग के सामाजिक विज्ञान में, इतिहास विषय के अंतर्गत, औपनिवेशिक भारत के 1757 इतनी में पलासी की लड़ाई ,सिराजुद्दौला और कंपनी के सेनापति रॉबर्ट क्लाइव के बीच लड़ा गया ।जो अंग्रेजों की सत्ता भारत में मजबूत करने के लिए निर्णायक लड़ाई कहीं जा सकती है। जो सिराजुद्दौला के सेनापति मीर जाफर के विश्वासघात के कारण सिराजुद्दौला की हार हुई, कंपनी की जीत हुई । मीर जाफर बंगाल का नवाब बना, उसके बाद मीर कासिम, इस तरह बंगाल साम्राज्य से भारत की गुलामी की नींव पड़ी। जिसे हम आज विस्तारित रूप में जानेंगे । साथ ही विषय गत गृह कार्य दिया गया।