25 मई 2020 दिन सोमवार नए विचार, नए क्विज, तथा ईद की मुबारकबाद के बाद । आठवीं वर्ग के सामाजिक विज्ञान में अध्याय 2 -“भारत में अंग्रेजी राज्य की स्थापना” के अंतर्गत हमने इसी पाठ्यपुस्तक पर आधारित है रैपिड एंड फास्ट कथा ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर कक्षा में पूछा। साथ ही कई नए प्रश्न को जोड़ा गया। प्रश्न पाठ्यपुस्तक आधारित ज्ञान का आईना होता है, यह बहुत जरूरी होता है। आज के प्रश्न उत्तर में ईस्ट इंडिया कंपनी, बंगाल, सिराजुद्दौला, रॉबर्ट क्लाइव, मीर कासिम, मीर जाफर, प्लासी की लड़ाई , बक्सर का युद्ध, इत्यादि सम्मिलित थे, कल के विषयों की चर्चा करते हुए हमने वर्ग कक्ष को समाप्त किया।।