आज 18 अप्रेल 2020 दिन शनिवार सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत, आपदा प्रबंधन की बातें और अच्छे विचारों के साथ हमलोग आठवीं वर्ग के सामाजिक विज्ञान में भूगोल के अंतर्गत मृदा संसाधन को विस्तृत रूप से जाने, भारत के मानचित्र पर मिट्टी की स्थिति कौन सी मिट्टी कँहा पाई जाती, सभी प्रकार के मिट्टी का वर्गीरण, मिट्टियों की बनावट, मृदा निर्माण से आगे, मिट्टियों की उपलब्धता, मिट्टियों की विशेषता, जलोढ़ मिट्टी, काली, लेटेराइट, वनीय मिट्टी आदि, सभी प्रकार के मिट्टियों के क्षेत्र मानचित्र पर संकेतों से समझेंगे तथा मिट्टियों की सम्पूर्ण समझ को आज विकसित करेंगे।