आज दिनांक 22 मई 2020 वट सावित्री पूजा की बधाइयों के साथ आज के विचार और क्विज़ से हम आगे बढ़े आज आठवीं वर्ग के सामाजिक विज्ञान में इतिहास विषय के अंतर्गत बंगाल में कंपनी की पकड़ मजबूत होने के बाद किस तरह अंग्रेज ने मैसूर को अपने कब्जे में किया हैदर अली और टीपू सुल्तान के बारे में विस्तृत जानकारी साथ ही दक्षिण के क्षेत्र मैसूर मराठा गायकवाड भोसले आदि के बारे में भी हमने पढ़ा साथ ही कंपनी और पंजाब को भी विस्तृत रूप से जाना किस तरह अंग्रेजों की मजबूत रणनीति से भारत धीरे-धीरे कंपनी के कब्जे में जा रहा था इस पर हम ने विस्तृत चर्चा किया।