आज दिनांक 30 अप्रैल 2020 सुविचार एवं बॉलीवुड के दो महान कलाकारों को श्रद्धांजलि देते हुए आठवीं वर्ग के सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत भारतीय संविधान संविधान की विशेषताएं शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 प्रस्तावना संविधान में निहित मौलिक अधिकार मौलिक कर्तव्य संविधान के मुख्य बातें संविधान को बनने में लगा समय इत्यादि बातों पर संक्षिप्त चर्चा करते हुए भारतीय संविधान संबंधी प्रश्नोत्तरी यानी क्विज किया गया जिसमें सभी ने बहुत अच्छे तरीके से भाग लिया और यह ज्ञानवर्धक एवं मजेदार था साथ ही विषय आगत प्रश्नों के साथ गृह कार्य दिया गया और संविधान की बातों के साथ आज का कक्षा समाप्त।