आज दिनांक 08 मई 2020
प्रेरक विचार और क्विज से शुरू किया गया इतिहास विषय के पुनर्जागरण के अंतर्गत अमेरिकी क्रांति, फ्रांसीसी क्रांति की संक्षेप चर्चा करते हुए,
अगला पॉइंट आधुनिक काल एवम हमारा देश पर विस्तृत चर्चा, यूरोपीय व्यपारियो के द्वारा कैसे भारत को अपना उपनिवेश बना लिया गया, मानचित्र पर 1947 के भारत, 1956 तत्कालीन भारत के मानचित्र और इससे पहले के मनव्हितर में अंतर को समझने का प्रयास किया गया साथ ही स्कोटलेंड के दार्शनिक जेम्स मिल के द्वारा औपनिवेशिक भारत के बारे में लिखा गया हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इंडिया पर विस्तृत बातें साथ ही स्कोटलेंड कि भौगोलिक जानकारी, एवम ऐतिहासिक स्रोत को भो जाना, कल दिए गये गृहकार्य पर चर्चा और गृहकार्य भी दिया गया।।