आज 1 मई मजदूर दिवस की शुभकामनाओं के साथ विश्व मजदूर दिवस की विस्तृत चर्चा, काल मार्क्स की बातें, मजदूर किसे कहते हैं? आदि के साथ उत्तम विचार के बाद हमने आठवीं वर्ग के सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत भारतीय सविधान की विशेषता, भारतीय सविधान की महत्वपूर्ण बातें साथ ही हमारे सविधान में निहित 11 मौलिक कर्तव्यों को कहाँ से लिया गया, कौन कौन मौलिक कर्तव्य है, इसे विस्तार से जाना। तथा सविधान में निहित कर्तव्यों की विस्तृत चर्चा।