आज 4 मई दिन सोमवार नई विचार एवम क्विज के साथ कक्षा का प्रारंभ किया गया, उसके बाद आठवीं वर्ग के सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत इतिहास विषय के अंतर्गत कब कहाँ कैसे, के पहले सभी विषयों में क्या पढ़ते क्या सीखते पर चर्चा, साथ ही आगे इतिहास में पुनर्जागरण क्यो कहाँ कब कैसे? के साथ इतिहास क्या है? इतिहास की उपयोगिता, इतिहास के पिता,इतिहास की महत्ता, इतिहास की बातें, इतिहास के काल, सभी महादेश के बारे में मानचित्र पर, यूरोप से पुनर्जागरण का आरंभ, इटली से, पुनर्जागरण के बारे में विस्तार के साथ विषयगत गृहकार्य।।