Day-43rd Class-6 Subject-Science Chapter-8( फूलों से जान-पहचान)

आज दिनांक 01.06.2020 स्कूल ऑन मोबाइल के 43 वें दिन वर्ग- 6,विषय-विज्ञान,अध्याय-8 (फूलों से जान-पहचान) के अंतर्गत फूलों के भागों (अन्खुड़ी,पंखुड़ी, पुंकेसर तथा स्त्रीकेसर) के कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। फिर कुछ अभ्यास प्रश्न भी हल किए गये।
कक्षा की शुरुआत दिवस ज्ञान से की गई। इसके अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एक t.l.m. द्वारा बाल अधिकार से अवगत कराया गया। तत्पश्चात पुष्प के विभिन्न भागों के कार्यों के बारे में चर्चा हुई। पुन: कुछ अभ्यास प्रश्नों को भी हल किया गया।

344views

You may also like

द्वितीय पाठ, सरलपद परिचय, अभ्यास प्रश्न ,6से 10
71views
पाठ -2 को आगे बढ़ाते हुए पाठ के सरल पदों को पुनः एक बार दोहराते हुए बच्चों को बताया गया और कल किए गए अभ्यास प्रश्नों को संख्या 1 से लेकर 5 तक को देखते हुए आज की प्रश्न संख्या 6 से 10th के सवाल को हल किया गया। तत्पश्चात गृह कार्य प्रदान किया गया
पाठ-3 ,संख्याज्ञानम् ,1से 3 तक
83views
संख्या ज्ञान की ओर बढ़ते हैं! आज का विषय था हमारा संख्या का ज्ञान। मैंने एक, दो और तीन संख्याओं को कार्ड और चार्ट दिखाते देते हुए समझते है।
पाठ-3,संख्याज्ञानम् ,4 से 10
93views
आज संख्या ज्ञान की चर्चा करते हुए कल के वर्ग को आगे बढ़ाते हैं कल हमने एक से लेकर 3 तक की संख्याओं का ज्ञान पाया था और आज हम पुनः 4 से 10 तक की संख्याओं का ज्ञान प्राप्त करेंगे
पाठ-3,संख्याज्ञानम् ,11 से 20 तक
100views
हम पाठ की विषय वस्तु की ओर बढ़ते हैं कल हमने 1 से 10 तक की संख्याओं को संस्कृत में कैसे लिखते हैं ?उसका वाक्य में किस प्रकार प्रयोग करते हैं? यह देखा था। आज हमने 11 से लेकर 20 तक की संख्याओं को चार्ट के माध्यम से देखा और उसका उच्चारण के साथ ही अनेक शब्दों के साथ उसके वाक्य में प्रयोग करते हुए वाक्य बनाने का सीखा
महाभारत प्रश्नोत्तरी
116views
आज दिनांक 09.05. 2020 दिवस 24 ,वर्ग 6 विषय, संस्कृत दिन शनिवार ,आज हमने अपने कक्षा की शुरुआत एक मोटिवेशनल सुविचार से किया जो कि इस प्रकार है "सलाह हारे हुए की तजुर्बा जीते हुए का और दिमाग खुद का इंसान को कभी हार नहीं देता"।
पाठ-3,संख्याज्ञानम् अभ्यास प्रश्न
142views
आज दिनांक 11.05.2020 दिवस 25वां ,वर्ग 6 ,विषय- संस्कृत, दिन सोमवार ।आज हम पाठ-3 के अभ्यास प्रश्न्नों को हल करेें ।शुरुआत 1 सुविचार से किया जो कि इस प्रकार है "मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते हैं"
संस्कृत व्याकरण, लङ्ग लकार
113views
आज की कक्षा में हम लङ्गं लकार के सूत्रों और धातु के साथ उसका प्रयोग को जानेंगे और साथ ही उसे अनुवाद में किस प्रकार प्रयोग करेंगे ।
संस्कृत व्याकरण ,गम् धातु रूप
250views
कक्षा के मुख्य बिंदु गम् धातु के रूप पर आते हैं और आज हमने चार्ट के माध्यम से लट् लकार और लङ्गं लकार के रूप को देखा। उसके साथ ही उनसे वाक्य कैसे बनते हैं और उनके क्या रूप होते हैं इसके बारे में जानकारी प्रदान की
संस्कृत व्याकरण, लृट् लकार
188views
आज के मुख्य विषय बिंदु लकार पर चर्चा करते हुए लृट् लकार की ओर बढ़ेंगे। लृट् लकार के सूत्र को चार्ट के माध्यम से दिखाते हुए, गम धातु के साथ उदाहरण और अनुवाद बताया ।
Date-30-4-2020, Day-16, class-6, subject-sst, lesson-Hamara Saurmandal. Topic-Quiz.
94views
आज दिनांक 30-4- 2020 को वर्ग है 6 के सामाजिक अध्ययन की कक्षा में क्विज ...
Page 15 of 35

Leave a Reply