Day-43rd Class-6 Subject-Science Chapter-8( फूलों से जान-पहचान)

आज दिनांक 01.06.2020 स्कूल ऑन मोबाइल के 43 वें दिन वर्ग- 6,विषय-विज्ञान,अध्याय-8 (फूलों से जान-पहचान) के अंतर्गत फूलों के भागों (अन्खुड़ी,पंखुड़ी, पुंकेसर तथा स्त्रीकेसर) के कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। फिर कुछ अभ्यास प्रश्न भी हल किए गये।
कक्षा की शुरुआत दिवस ज्ञान से की गई। इसके अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए एक t.l.m. द्वारा बाल अधिकार से अवगत कराया गया। तत्पश्चात पुष्प के विभिन्न भागों के कार्यों के बारे में चर्चा हुई। पुन: कुछ अभ्यास प्रश्नों को भी हल किया गया।

344views

You may also like

Page 8 of 35

Leave a Reply