Day-34th Class-6 Subject-Science Chapter- 7(पेड़-पौधों की दुनिया)

आज दिनांक 21.05.2020 स्कूल ऑन मोबाइल के 34 वें दिन वर्ग- 6,विषय-विज्ञान,अध्याय-7 (पेड़-पौधों की दुनिया) के अंतर्गत पत्तियों के शिरा विन्यास तथा पत्तियों के मुख्य कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।
कक्षा की शुरुआत एक सुविचार से की गई। पुनः इसकी व्याख्या करने के उपरांत पिछली कक्षा में प्रश्न सत्र के दौरान पूछें गए प्रश्नों के उत्तर के बारे में चर्चा की गई। इसके बाद आज के प्रश्न बच्चों के समक्ष रखे गए। तत्पश्चात एक जालिका शिरा विन्यास वाली पत्ती तथा एक समांतर शिरा विन्यास वाली पत्ती को टी एल एम के रूप में उपयोग कर शिरा विन्यास और पत्तियों के कार्य को भली-भांति समझाया गया।

154views

You may also like

Page 8 of 35

Leave a Reply