Day-32nd Class-6 Subject-Science Chapter- 7( पेड़-पौधों की दुनिया)

आज दिनांक 19.05.2020 स्कूल ऑन मोबाइल के 32 वें दिन वर्ग -6, विषय -विज्ञान अध्याय- 7 (पेड़ पौधों की दुनिया) के अंतर्गत शाक, झाड़ी और वृक्ष के अलावा एकल पत्ती, जोड़ीदार जमावट वाले पत्ते और गुच्छेदार जमावट वाले पत्ते के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।
कक्षा की शुरुआत एक सुविचार से की गई।पुन:इसकी व्याख्या की गई ।तत्पश्चात Rat के स्पेलिंग को लिखकर मजेदार तरीके से चूहे का चित्र बनाया गया।
तत्पश्चात पेड़ पौधों की दुनिया से परिचित होने के लिए मैंने बच्चों को मानसिक यात्रा के द्वारा क्षेत्र अवलोकन कराया।इस अवलोकन के दौरान बच्चे शाक, झाड़ी और वृक्ष से भली-भांति परिचित हुए ।उन्होंने इसके उदाहरण भी दिए। पुनः गृह कार्य देते हुए कक्षा को विराम दिया गया।

298views

You may also like

Page 8 of 35

Leave a Reply