आज दिनांक 13.05.2020 स्कूल ऑन मोबाइल के 27 वें दिन आज के लाइव क्लास का द्वितीय भाग वर्ग -6, विषय -विज्ञान ,अध्याय- 6 (पदार्थ में परिवर्तन) के अंतर्गत विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा पदार्थ में होने वाले ऐसे परिवर्तनों की चर्चा की गई, जिसे हम पूर्व अवस्था में नहीं ला सकते हैं।
तत्पश्चात कुछ उदाहरणों द्वारा बच्चों से पूछा गया कि कौन-कौन से परिवर्तन ऐसे हैं जिन्हें पूर्व अवस्था में नहीं लाया जा सकता है। इसका उत्तर बच्चों ने बड़े उत्साह से दिया। पुनः गृह कार्य देते हुए कक्षा को विराम दिया गया।