Date: 12.05.2020 (मंगलवार)
| Day-26 | Class – 7 | S. St. |
अध्याय-3 : “आंतरिक बल एवं उससे बनने वाली भू-आकृतियाँ”
टॉपिक – पृथ्वी के बलों का प्रभाव
सामाजिक विज्ञान की कक्षा में आज दिवस ज्ञान के अंतर्गत आज दिनांक 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर फ्लोरेंस नईटिंगल के बारे में जानकारी साझा करेंगे। तदुपरांत भूगोल के अध्याय-3 : “आंतरिक बल एवं उससे बनने वाली भू-आकृतियाँ” के अंतर्गत निर्माण के आधार पर विभिन्न प्रकार के पर्वतों के बारे में उदाहरण सहित चर्चा करेंगे। इसके अंतर्गत वलित पर्वत, ब्लॉक पर्वत, ज्वालामुखी पर्वत एवं अवशिष्ट पर्वत के अंतर्गत विश्व भर के विभिन्न पर्वतों को नक्शा के माध्यम से चिन्हित करने का प्रयास करेंगे।
#TeachersofBihar