आज दिनांक 08/05/2020 स्कूल ऑन मोबाइल के 23वें दिन रोज की तरह कक्षा की शुरुआत एक सुविचार से की गई। फिर इसकी व्याख्या की गईl
तत्पश्चात वैदिक पद्धति से 4 अंकों का गुणा कम समय में करने के लिए बताया गया। पुनः वर्ग -6,विषय- विज्ञान, अध्याय- 4 (विभिन्न प्रकार के पदार्थ) के अंतर्गत सभी प्रश्न उत्तरों को कक्षा के दौरान ही हल किया गया।
फिर एक प्रश्न को गृह कार्य के रूप में देते हुए कक्षा को विराम दिया गया।