आज दशमलव भिन्न के गुणा से आगे बढ़ते हुए पूर्ण संख्या से दशमलव भिन्न का भाग एवं दशमलव भिन्न से दशमलव भिन्न का भाग सिखाया गया तथा गृह कार्य करने को दिया गया।
सबसे पहले दिवस ज्ञान के अंतर्गत रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जानकारी साझा करेंगे। तदुपरांत पिछली कक्षा का पूर्वावलोकन करेंगे; जिसके अंतर्गत राज्य सरकार का परिचय, प्रतिनिधियों का निर्वाचन, मतदान की प्रक्रिया, सरकार के गठन की प्रक्रिया आदि को देखते हुए आज की कक्षा में राज्यपाल के कार्य एवं दायित्व को समझेंगे।