Day-19th Class-6 Subject-Science Chapter-1से 3 तक के प्रश्नों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

आज स्कूल ऑन मोबाइल के 19 वे दिन दिनांक 4/5 /2020 को वर्ग- 6, विषय -विज्ञान की कक्षा  की शुरुआत एक सुविचार से की गई।
पुनः 2 अंकों का गुणा कम समय में कैसे करें यह बताया गया।
तत्पश्चात विषय विज्ञान के पाठ्यपुस्तक के अध्याय  1 से 3 तक के प्रश्नों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रखी गई। इस प्रतियोगिता को रोचक बनाने के लिए इसे चार राउंड में बांटा गया। ये क्रमशः हैं- गुड राउंड, बैटर राउंड, बेस्ट राउंड एंड चैंपियन राउंड। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इसके परिणाम कल की कक्षा में घोषित किए जाएंगे।

114 views

You may also like

Page 8 of 35

Leave a Reply