Date: 04.05.2020 (सोमवार)
| Day-19 | Class – 7 | S. St. |
Good After Noon बच्चों! 😊
‘हमारी दुनियाँ : भाग – 2’ में आप सभी का स्वागत है।
“आइए आज हमलोग पूर्व में पढ़ी गयी बातों पर चर्चा करें साथ ही आने वाले अध्याय-3 का भी परिचय लें।
‘अध्याय – 3 : आंतरिक बल और उससे बनने वाली भू अकृतियाँ’ पाठ अंतर्गत आज भूगर्भीय हलचल के बारे में बातचीत करेंगे। इस कड़ी में भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, भ्रंश घाटियों के निर्माण आदि के बारे में संक्षेप में जानेंगे।