Day-13 : Class-7 :
Chapter-2 : चट्टान एवं खनिज
टॉपिक – खनिजों का वर्गीकरण
आज की कक्षा में चट्टानों के वर्गीकरण के बारे में बताया गया है। जिसके अंतर्गत हम पहले खनिज को दो वर्गों में विभक्त करते हैं ; (1) धात्विक (2) अधात्विक । पुनः दोनों को दो वर्गों में बांट कर देखेंगे । धात्विक के दो प्रकार होते हैं (i) लौह युक्त (ii) अलौह। इसी प्रकार अधात्विक को कार्बनिक एवं अकार्बनिक में वर्गीकृत करते हैं। इसे उदाहरण के साथ समझने का प्रयास किया जाएगा।