Day-12th Class-6 Subject-Science Chapter-2( भोजन में क्या क्या आता है)

आज दिनांक 25.04.2020 स्कूल ऑन मोबाइल के 12वें दिन वर्ग -6, विषय- विज्ञान, अध्याय -2( भोजन में क्या क्या आता है) के अंतर्गत  विभिन्न प्रकार के विटामिन, आयोडीन, कैल्शियम तथा लौह पदार्थों की कमी के लक्षण, अभाव जन्य रोग तथा इनकी कमी को दूर करने के लिए खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों के बारे में एक खूबसूरत t.l.m. “विटामिन कछुआ” की मदद से विस्तृत चर्चा हुई पुनः एक पहेली के माध्यम से बच्चों की समझ का आकलन किया गया।
तत्पश्चात संतुलित आहार के बारे में बताया गया तथा भोज्य पदार्थों के विटामिन तथा अन्य पोषक तत्व नष्ट ना हो इसके लिए बरती जाने योग्य सावधानियों की भी चर्चा हुई।
तत्पश्चात खाद्य पदार्थों को तथा जल को ढक कर रखने की जरूरत क्यों होती है यह बताते हुए कक्षा को विराम दिया गया ।

25 views

You may also like

Page 8 of 35

Leave a Reply