आज दिनांक 24.04.2020स्कूल ऑन मोबाइल के 11 वें दिन वर्ग- 6,विषय -विज्ञान, अध्याय -2 (भोजन से क्या क्या आता है) के अंतर्गत पिछले कक्षा की पुनरावृति के बाद मिथिला क्षेत्र और अंग क्षेत्र में मुख्य रूप से खाए जाने वाले भोजन के बारे में चर्चा की गई।
पुनः बच्चों के मूल्यांकन हेतु पहेली सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मेरी स्वरचित पांच पहेली मैंने बच्चों से पूछा और बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इसका उत्तर दिया।
फिर वसा जांच के तरीके को दोहराते हुए कक्षा को विराम दिया गया।