आज की कक्षा में अध्याय 2 का परिचय देखेंगे। इसके तहत चट्टान एवं खनिज के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करेंगे। चट्टानों के बनने की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे।
'आंतरिक बल एवं उससे बनने वाली भू-आकृतियाँ' के अंतर्गत आज हमलोग #पठार के विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस कड़ी में विभिन्न प्रकार के पठारों के बारे में पढ़ेंगे; साथ ही दुनियां के प्रमुख पठारों के नाम भी जानेंगे।