आज दिनांक 4 मई 2020 को वर्ग 6 की सामाजिक अध्ययन की कक्षा में वस्तु विनिमय प्रणाली को मॉडल के साथ समझाया गया साथ ही मुद्रा के औचित्य एवं उपयोग के विषय में चर्चा की गई| वर्ग शिक्षण के अगले चरण में पृथ्वी एवं उसकी गतियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई पृथ्वी के मॉडल एवं टॉर्च की सहायता से दिन -रात ,घूर्णन एवं परिक्रमा के विषय में बताया गया वर्ग शिक्षण के अंत में जॉर्ज इलियट के विचार के साथ कि “आप जो करना चाहते हैं उसके लिए कभी देर नहीं होती, उसे करने की गुंजाइश सदा बनी रहती है “|इस कथन का विश्लेषण किया गया एवं स्वच्छता के नियमों का पालन करते हुए बच्चों को अध्ययनरत रहने की सलाह के साथ ही वर्ग शिक्षण को विराम दिया गया |
#SOM #ToB #TeachersofBihar #Sst #Vastu vinimay pranali and Prithvi avan Uski gatiyan. # Class_06.