#ToB #Teachersofbihar #SoM #Maths7
आज प्रायिकता को सिक्के एवं पासे के माध्यम से विभिन्न प्रश्नों का हल करने के लिए सिखाया गया तथा अध्याय 4 समाप्त किया एवं 4.4 प्रश्नावली गृह कार्य के रूप में दिया गया।
सबसे पहले दिवस ज्ञान के अंतर्गत रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जानकारी साझा करेंगे। तदुपरांत पिछली कक्षा का पूर्वावलोकन करेंगे; जिसके अंतर्गत राज्य सरकार का परिचय, प्रतिनिधियों का निर्वाचन, मतदान की प्रक्रिया, सरकार के गठन की प्रक्रिया आदि को देखते हुए आज की कक्षा में राज्यपाल के कार्य एवं दायित्व को समझेंगे।