दिनांक 3-6 -2020 को वर्ग छठी के सामाजिक अध्ययन की कक्षा का प्रारंभ दिवस ज्ञान एवं मूल मंत्र “सत्यमेव जयते “के साथ किया गया |भूगोल के पाठ तीन “पृथ्वी के परी मंडल “के अंतर्गत वायुमंडल की संरचना एवं इसमें व्याप्त गैसों के उपयोग एवं वायुमंडल की सबसे निचली परत शोभ मंडल के महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई |इसके साथ ही वर्ग शिक्षण को विराम दिया गया|
#ToB #TeachersofBihar #SoM #sst #class-6