दिनांक 28-5 -2020 को वर्ग छठी के सामाजिक अध्ययन की कक्षा में नागरिक शास्त्र के पाठ 2 “ग्रामीण जीवन -यापन के स्वरूप” के अंतर्गत पूर्ण पाठ की पुनरावृति की गई इसके साथ ही खरीफ , रबी एवं जायद की फसलों एवं बागवानी से प्राप्त उत्पादों के विषय में मॉडल के द्वारा जानकारी दी गई प्रश्न उत्तर करवाने के क्रम में पहला प्रश्न कि आपके आसपास खेतों में उगने वाले फसलों की सूची बनाने का गृह कार्य दिया गया इसके साथ ही वर्ग शिक्षण को विराम दिया गया|
#ToB #TeachersofBihar #SoM #sst #class-6.