दिनांक 21-5- 2020 को वर्ग छठी के सामाजिक अध्ययन की कक्षा में नागरिक शास्त्र के पाठ 2 “ग्रामीण जीवन -यापन के स्वरुप” के अंतर्गत अंतर्गत विभिन्न खाद्य पदार्थों, एवं विभिन्न प्रकार के व्यवसायों के विषय में जानकारी दी गई साथ ही गतिविधि के माध्यम से आइस ब्रेकर की संकल्पना को बताया गया| गतिविधि का नाम है-” रेन ड्रॉप क्लैपिंग” इस गतिविधि के अन्तर्गत तालियों के द्वारा वर्षा की बूंदों का आभास कराया गया|इसके साथ ही वर्ग शिक्षण को विराम दिया गया|
#TeachersofBihar #SoM #ToB #sst #clas-6