दिनांक 21-4-2020 को वर्ग छठी के समाजिक अध्ययन की कक्षा में नागरिक शास्त्र की पुस्तक “सामाजिक ,आर्थिक एवं राजनीतिक जीवन “के पाठ प्रथम ” विविधता की समझ” के अंतर्गत भेदभाव एवं असमानता के विषय में बताया गया राम जीवन की कहानी सुनकर बालक एवं बालिकाओं के बीच भेदभाव एवं कई बालिकाओं के द्वारा उत्कृष्ट कार्य कर देश के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करने की बात की गई,
साथ ही भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय के साथ उनके द्वारा किये गए कार्यों का उल्लेख भी वर्ग शिक्षण के क्रम में किया गया इसके साथ ही वर्ग शिक्षण को विराम दिया गयाl