दिनांक 20-4 -2020 को वर्ग छठी के सामाजिक अध्ययन की कक्षा में नागरिक शास्त्र के प्रथम पाठ “विविधता कि समझ “के अंतर्गत मित्रता एवं धार्मिक एकता के विषय में विस्तृत चर्चा की गई |पाठ में दो मित्रों -निशान, जो पटना में रहता है एवं दूसरा निशान जो किशनगंज में रहता है उनके परिवेश ,भाषा एवं रहन सहन के अंतर एवं चार मित्रों के पर्व त्योहारों के बारे में बताते हुए देश में विविधता में एकता के अर्थ को स्पष्ट किया गया |इसके साथ ही वर्ग शिक्षण को विराम दिया गया|
#SoM #ToB #TeachersofBihar #sst #class -6