आज दिनांक 2 मई 2020 को वर्ग छठी के सामाजिक अध्ययन की कक्षा में आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई सुरक्षित शनिवार एवं मीना मंच के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत भवनों के संरचनात्मक एवं गैर संरचनात्मक भागो का विश्लेषण किया गया| वर्ग संचालन के क्रम में यह भी बताया गया की भवन के अंदर रखी चीजों को दीवार से हुक के सहारे बांधकर रखना चाहिए ताकि भूकंप आदि के समय यह गिरकर हमें नुकसान न पहुंचा सकें साथ ही मीना मंच के अंतर्गत सुगम कर्ता शिक्षिका के नेतृत्व में बालिकाओं को उनके जीवन में आने वाली कठिनाइयों एवं चुनौतियां का सामना करने एवं उनमें सफलता प्राप्त करने हेतु आत्मनिर्भर बनने की
प्रेरणा दी गई |अंत में इस सूत्र के साथ वर्ग शिक्षण को विराम दिया गया कि “आपदा कोई नहीं है भारी, यदि पूरी हो हमारी तैयारी”|
# SOM #TOB #Teachers of Bihar #sst # Disaster management # class vi.