#ToB #Teachersofbihar #SoM #Maths7
आज दो समांतर रेखाओं एवं तिर्यक रेखा के बीच बने कोणों (यथा संगत कोण, एकांतर कोण एवं एक ही और के अंतः कोण) के बीच संबंध बताया गया।
सबसे पहले दिवस ज्ञान के अंतर्गत रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जानकारी साझा करेंगे। तदुपरांत पिछली कक्षा का पूर्वावलोकन करेंगे; जिसके अंतर्गत राज्य सरकार का परिचय, प्रतिनिधियों का निर्वाचन, मतदान की प्रक्रिया, सरकार के गठन की प्रक्रिया आदि को देखते हुए आज की कक्षा में राज्यपाल के कार्य एवं दायित्व को समझेंगे।