#ToB #Teachersofbihar #SoM #Maths7
आज कोण के प्रकार के तहत शून्य कोण, न्यून कोण समकोण, अधिक कोण, ऋजु कोण, वृहत कोण, संपूर्ण कोण के साथ-साथ कोणों के युग्म के तहत पूरक कोण को बताया गया।
सबसे पहले दिवस ज्ञान के अंतर्गत रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर जानकारी साझा करेंगे। तदुपरांत पिछली कक्षा का पूर्वावलोकन करेंगे; जिसके अंतर्गत राज्य सरकार का परिचय, प्रतिनिधियों का निर्वाचन, मतदान की प्रक्रिया, सरकार के गठन की प्रक्रिया आदि को देखते हुए आज की कक्षा में राज्यपाल के कार्य एवं दायित्व को समझेंगे।