दिनांक 06. 05.20 ,21 वें दिन ,
कक्षा 8
विषय – विज्ञान , पाठ द्वितीय ( तड़ित और भूकंप ) में टॉपिक भूकंप के अंतर्गत उसके कारणों,टेकटोनिक प्लेट की जानकारी, पृथ्वी के विभिन्न परतों की जानकारी ,मापने के स्केल एवम यंत्र , भूकंप के प्रभाव एवम बचाव पर चर्चा की गयी। पहले दिन की चर्चा पर आधारित पुनरावृति के रूप में कुल 5 प्रश्न रखे गये।सवाल जबाब के बाद उपरोक्त विषय की चर्चा हेतु टेक्टोनिक प्लेट का मानचित्र ,पृथ्वी की संरचना का चित्र, विद्यालय स्तर और संपन्न भूकंप से बचाव के मॉक ड्रिल के फोटॉग्राफ एवम वीडियो को डिस्प्ले करते हुए चर्चा पूरी की गयी। अगले दिन विश्व ,भारत देश एवं बिहार के मानचित्र के मदद से जानकारी दी जाएगी कि कहां भूकंप का वेरी हाई रिस्क जोन ,हाई रिस्क जोन ,मॉडरेट रिस्क जोन है।
@umakant kumar
बहुत सुन्दर पहल teachers of bihar के द्वारा