आज की School on Mobile की इस कड़ी में अर्थात 23वें दिन विद्यार्थियों को पूर्व में बताए गए उच्चारण-स्थान के सूत्रों की पुनरावृत्ति कर उन्हें पुनः स्मारित कराया गया है।
तत्पश्चात पाँच वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए गए हैं ताकि उनकी त्वरित परीक्षा हो जाये।
प्रश्न देने के बाद एक दर्शक द्वारा पूछे गए संशयात्मक प्रश्न का उत्तर दिया गया है।संयुक्ताक्षर का सही उच्चारण(विशेषकर क्ष,त्र एवं ज्ञ) बताया गया है।
पुनः उच्चारण का अभ्यास करने की सलाह के साथ-साथ उच्चारण संबंधी प्रश्नों को कमेंट बॉक्स में आमंत्रित किया गया है।
@विनोद कुमार उपाध्याय।