आज दिनांक 2.05.2020 को school on mobile कार्यक्रम में मेरे द्वारा उच्चारण-स्थान के बारे में बताया गया है।उच्चारण-स्थान को याद रखने के लिए संस्कृत के सूत्रों को बताया गया।चूंकि यही वे सूत्र हैं जो किसी भी भाषा के किसी भी वर्ण के उच्चारण में स्थायी बने रहेंगे।
अतः विद्यार्थियों को इसे भली-भाँति समझाने का प्रयास किया गया है।उच्चारण में असावधानी से होने वाली समस्या की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया गया है।उच्चारण से संबंधित प्रश्नों को आमंत्रित किया गया है तथा विद्यार्थियों को अभ्यास करने का निर्देश(गृह-कार्य) भी दिया गया है।
@विनोद कुमार उपाध्याय।