आज दिनांक 1.05.2020 को श्रम-दिवस के अवसर पर School on Mobile की इस कड़ी में वर्ग अष्टम के विद्यार्थियों के लिए उनकी पाठ्य-पुस्तक की ‘कर्मवीर’ नामक कविता पाठ के व्याकरण भाग के प्रश्नों के उत्तर पर चर्चा की गई है।विपरीतार्थक शब्द-युग्म बताए गए एवं ‘मुहावरा क्या है’-बताया गया है।
मुहावरे सामान्य वाक्यों में विशिष्टता(आकर्षण) ला देते हैं।पुस्तक में दिए गए वाक्यों के अतिरिक्त कई अन्यनेक मुहावरों के अर्थ एवं उनके प्रयोग बच्चों को बताए गए हैं।
@डॉ. विनोद कुमार उपाध्याय।