Class VI Science Day 14

विषय -विज्ञान के अंतर्गत आज मैंने बहुत अच्छे सुविचार से कक्षा की शुरुआत की lइस सुविचार को स्पष्ट करने के पश्चात मैंने पाठ- 2 (भोजन से क्या क्या आता है) के कुछ बचे प्रश्न उत्तर पर चर्चा कियाl पुनः पाठ -3 (तंतु से वस्त्र तक) के अंतर्गत हम कैसे कैसे वस्त्र पहनते हैं?

यह वस्त्र धागों को सुव्यवस्थित तरीके से बुनकर बनते हैं और यह धागे तंतु (रेशों) से प्राप्त होते हैं, साथ ही रेशों के प्रकार के बारे में भी विस्तृत चर्चा कियाl इसके लिए मैंने ऊन के कपड़े बुनकर बच्चों को दिखाया तथा पॉलिस्टर और सूती कपड़े के धागों सहित नमूने भी टी एल एम के रूप में प्रस्तुत कियाl निष्कर्षत: तंतु से वस्त्र तक के सफर को टी एल एम के माध्यम से मेरे द्वारा प्रस्तुत किया गया ।

57 views

You may also like

Page 8 of 35

Leave a Reply