आज की कक्षा की शुरुआत सूक्ति से होगी । उसके बाद पिछली कक्षा का अवलोकन किया जाएगा उसके बाद अष्टम पाठ: नीतिश्लोका: पढ़ाया जाएगा तथा उसके अर्थ को समझाया जाएगा।
गृह कार्य :- श्लोक का अर्थ अपनी मातृभाषा में लिखें शब्दार्थ को उत्तर पुस्तिका में लिखें ।
कक्षा : अष्टम , विषय:- संस्कृत ( द्वितीय पाठ - संघे शक्ति: प्रश्नोत्तर)
अध्यापक:- आचार्य गोपाल जी
द्वितीय पाठ संघे शक्ति के प्रश्न अभ्यास पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई ।