आज की कक्षा की शुरुआत सूक्ति से होगी । उसके बाद पिछली कक्षा का अवलोकन किया जाएगा उसके बाद सप्तम: पाठ: दीपोत्सव: के प्रमुख शब्दों के संधि विच्छेद तथा प्रकृति प्रत्यय बताए जाएंगे साथ ही साथ पाठ के प्रश्नों को समझाया जाएगा।
गृह कार्य :- संधि विच्छेद तथा प्रकृति प्रत्यय को उत्तर पुस्तिका में लिखें तथा पाठ के प्रश्नोत्तर को हल करने का प्रयास करें